परेड ग्राउंड में शनिवार को आयोजित अधिकारिता शिविर की समाप्ति के बाद चित्रकूट रवाना हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने से पहले ही खराबी आ गई। इसके बाद वह पहले से स्टैंड बाई मोड में रखे गए अन्य हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हुए। मामला तकनीकी खराबी से जुड़ा बताया जा रहा है। एयरफोर्स ने इसकी जांच शुरू करा दी है।
प्रधानमंत्री की फ्लीट में एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे। इसमें एक में खुद पीएम, दूसरे में एसपीजी जवान व तीसरे में पीएमओ कर्मचारी थे। कार्यक्रम में अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी 12.30 बजे के करीब मंच से उतरे और 12.45 बजे के करीब हेलीपैड पर पहुंच गए। हालांकि, उनके सवार होने से पहले ही मुख्य हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई। इसके बाद पीएम वहां से पहले से ही स्टैंड बाई मोड में रिजर्व रखे गए हेलीकॉप्टर में सवार हुए और फिर उन्हें चित्रकूट के लिए रवाना किया गया।
बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने उड़ान न भरने का निर्णय लिया। उधर, दोपहर में ही एयरफोर्स के एयरक्रॉफ्ट मेंटेंनेंस विभाग के इंजीनियर परेड ग्राउंड पहुंचे और खराबी को दुरुस्त करने में जुट गए। कुछ घंटोें बाद खराबी दूर कर इस हेलीकॉप्टर को भी चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया गया।
बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने उड़ान न भरने का निर्णय लिया। उधर, दोपहर में ही एयरफोर्स के एयरक्रॉफ्ट मेंटेंनेंस विभाग के इंजीनियर परेड ग्राउंड पहुंचे और खराबी को दुरुस्त करने में जुट गए। कुछ घंटोें बाद खराबी दूर कर इस हेलीकॉप्टर को भी चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया गया।