उत्तर प्रदेश से दर्दनाक खबर सामने आई है। हापुड़ जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दंपती समेत मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दंपपी और मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार रामपुर से दिल्ली जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 9 पर डूहरी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खराब खड़ा था। ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई, कार में सवार रामपुर निवासी नवदीप पाठक, उसकी पत्नी हिमानी और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।