गुरुग्राम में ड्रग्स की ओवरडोज लेने से निजी अस्पताल की डॉक्टर सोनम मोतिस (29) की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पति से विवाद के बाद महिला चिकित्सक कुछ दिनों पहले दिल्ली से गुरुग्राम स्थित सेक्टर-43 आ गई थीं। आगे जानिए कि एम्स में डॉक्टर पति की किस हरकत ने डॉ. सोनम को इतना परेशान किया कि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई और शादी के एक साल के अंदर उनका पूरा हंसता-खेलता जीवन तहस नहस हो गया...
पति की इस गंदी आदत ने फोर्टिस की डॉक्टर सोनम की छीन ली जिंदगी, एक साल में हुआ सब बर्बाद