इंडिया गेट नहीं आज कनॉट प्लेस में मेहर रंगत फेस्टिवल, कैलाश खेर देंगे लाइव परफार्मेंस

'तेरी दीवानी', 'सइयां', 'अल्लाह के बंदे' और 'या रब्बा' जैसे सुपरहिट गानों से लोगों के दिलों पर धाक जमाने वाले मशहूर गायक कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कैलाश की गायिकी मुख्य रूप से भारतीय लोकगीत और सूफी संगीत से प्रेरित है। इस लोकगीत और सूफी संगीत को और बढ़ावा देने के लिए कैलाश खेर आज दिल्ली में एक बड़ा आयोजन करने वाले हैं। 


कैलाश खेर के इस कार्यक्रम का नाम 'मेहर रंगत फेस्टिवल' है। इस कार्यक्रम का आयोजन कैलाश खेर अपने पिता मेहर खेर की 11वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली में सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में लाइव परफार्मेंस करने वाले हैं। पहले यह कार्यक्रम इंडिया गेट के राजपथ लॉन में आयोजित होना था। कैलाश खेर के इस कार्यक्रम का मकसद भारत में विलुप्त हो रही विभिन्न कलाओं को बचाना है। इस कार्यक्रम में ढोल, ताशे, नगाड़े और डुगडुगी जैसे वाद्यों की धुनों पर कैलाश खेर खास प्रस्तुति देंगे।